गर्मी और सूखे मौसम से परेशान कश्मीरवासियों को बारिश ने दिलाई हल्की राहत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : गर्मी और सूखे मौसम से परेशान कश्मीरवासियों को बारिश ने हल्की राहत दिलाई है। वादी के कुछ हिस्सों में हुई बारिश से मौसम एक बार फिर से सुहावना हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में फिर से बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 20 से 21 अप्रैल को भी मौसम में बदलाव आ सकता है और बारिश होने के आसार हैं। अधिकारियों के अनुसार13 और 14 को भी जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। हांलाकि विभाग ने किसी तरह की भारी बारिश की संभावना नहीं जताई है।
(जी.एन.एस)