रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला : पति ने कुल्हाड़ी से कर दी पत्नी की हत्या
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गुमला : झारखंड राज्य के गुमला जिला में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है पति ने अपनी पत्नी को टांगी से मारकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है। घटना पालकोट थाना क्षेत्र के बगरू पंचायत के बंगरू गांव की है। बताया जाता है कि राधा देवी एवं उसके पति राजेंद्र बड़ाईक बिशनपुर थाना क्षेत्र के बनारी में जाकर काम कर रहे थे, राजेंद्र बड़ाईक ने एक कुआं बनाना था।
इस कुएं में पति पत्नी दोनों एक माह से काम कर रहे थे, 3 दिन पहले काम खत्म कर बगरू आए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर पति पत्नी में आपसी अनबन हुई जिसके बाद पति राजेंद्र बड़ाईक ने बेरहमी से अपनी पत्नी राधा देवी को टांगी (कुल्हाड़ी) से मार कर हत्या कर दी। जिससे राधा देवी की मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं घटना से लोगों में आक्रोश है। हलांकि पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है और हत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है। वहीं हत्यारा पति घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार आस पास के क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चला रही है।
(जी.एन.एस)