CG विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सपोर्ट नहीं करेगी आम आदमी पार्टी
संजीव झा बोले- हम पीछे नहीं हटेंगे,15 सीटों पर हो सकता है नुकसान
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में ‘आप’ पार्टी कांग्रेस को समर्थन नहीं देगी. प्रदेश प्रभारी संजय झा ने कहा कि हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. ऐसे में आप ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर साफ संदेश दिया है कि पार्टी सभी सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी.
AAP की दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले पार्टी ने 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. आम आदमी पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सिर्फ सांकेतिक चुनाव लड़ने की खबरें राजनीतिक गलियारों में चर्चा में रहीं. इसका कारण भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (आई.एन.डी.आई.ए.) को मजबूत करना बताया गया।
लिस्ट जारी होने के बाद दैनिक भास्कर ने AAP के प्रदेश प्रभारी संजीव झा से बात की। उन्होंने कहा कि भले ही उनकी पार्टी I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने की उनकी पूरी तैयारी है। पार्टी ने दो लिस्ट में 22 नाम जारी कर दिए हैं।
चुनाव पीछे हटने का दावा इन कारणों से किया जा रहा था :
भले ही संजीव झा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं लेकिन ये बात भी सच है कि इस वक्त I.N.D.I.A. अलायंस का पूरा फोकस इस समय लोकसभा चुनाव में हैं। पार्टियों के बीच सारे समीकरण लोकसभा चुनाव को लेकर ही बन रहे हैं।
अगर AAP की वजह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होता है तो अलायंस को लेकर लोगों के बीच गलत मैसेज जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और AAP के नेताओं के बीच इस समय इस बात को लेकर मंथन चल रहा है कि क्या गठबंधन केवल लोकसभा के लिए हो या फिर विधानसभा में भी दोनों पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ें।
माना जा रहा है कि असर छत्तीसगढ़ में भी हो सकता है जब आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने से पीछे हट जाए या फिर इलेक्शन लड़ने का मोड ठंडा पड़ सकता है। हांलाकि दूसरी लिस्ट जारी कर आप ने बता दिया है कि वो पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी, लेकिन सियासत में समीकरण बदलते देर नहीं लगती। इसलिए आने वाले दिनों में कौन सा फैक्टर फीट बैठेगा ये कहा नहीं जा सकता है।
AAP सभी 90 सीटों में चुनाव लड़ने का किया है ऐलान :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच भले ही सीधी टक्कर है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने I.N.D.I.A. का हिस्सा होने के बावजूद सभी 90 सीटों में चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया है। AAP खुद को कांग्रेस और बीजेपी का विकल्प बता रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी से सीधी टक्कर में क्या AAP कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है?
इन 15 सीटों पर नुकसान पहुंचा सकती है AAP :
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। छत्तीसगढ़ में अगर AAP की परफॉर्मेंस गुजरात जैसी रही, तो 15 सीटों में सीधा नुकसान कांग्रेस को हो सकता है।
क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस और AAP का वोट बैंक एक जैसा है इसलिए कांग्रेस के ही वोट बैंक में AAP की सेंधमारी होगी। दंतेवाड़ा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल, कोरबा, अकलतरा, बिल्हा, भरतपुर-सोनहत, लैलूंगा, तखतपुर, कुनकुरी, बैकुंठपुर, मनेन्द्रगढ़, पामगढ़ और बिलासपुर में आप नुकसान पहुंचा सकती है।