30 घुमन्तू परिवारों के लिए आबादी भूमि आरक्षित
हेमन्त छीपा
भीलवाडा जिले कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिताम्बा मे आयेाजित प्रशासन गांवो के संग फॉलो अप शिविर में ग्रामीणो ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अवगत कराया कि ग्राम बागरियों का खेडा के घुमन्तू परिवार (30 परिवार) बागरिया जाति के निवास कर पक्के आवास में रह रहे है। जों लगभग 40 वर्षाे से बसे हुए है।
उपखण्ड अधिकारी करेडा श्री महिपाल सिंह ने ग्रामीणों की व्यथा सुन कर त्वरित कार्यवाही करने का निर्णय लेते हुए परिवारों को राहत देने के लिए राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 92 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम चिताम्बा तहसील करेड़ा में स्थित बिलानाम आराजी न0 429 रकबा 1.5429 हैक्टे0 में से 0.5059 हैक्टे0 आबादी हेतू आरक्षित प्रयोजनार्थ सेट ए पार्ट (आरक्षित) कर शिविर में उपस्थित 30 बागरिया परिवारों को हाथो-हाथ आदेश प्रदान कर दिया।
उपखण्ड अधिकारी का आदेश मिलते ही बागरिया जाति परिवारो के सदस्यों में खुशी छा गई। बागरिया परिवारों ने प्रशासन गांवों के संग फॉलो अप अभियान चलाये जाने के लिए जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।