Accident in Bhilai: एनएसपीसीएल में अमोनिया गैस रिसाव से चार कर्मी प्रभावित
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर आ रही एनएसपीसीएल में अमोनिया गैस रिसाव के चपेट में चार कर्मचारी, जिनकी स्थिति काफी नाजुक
दुर्ग,Accident in Bhilai: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां एनएसपीसीएल में अमोनिया गैस रिसाव से चार कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. शुक्रवार सुबह 10 बजे अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। इसी बीच वहां काम कर रहे कर्मचारियों को सांस लेने में तकलीफ होने से घबराहट होने लगी |
इसके बाद चार कर्मचारी गैस रिसाव की चपेट में आ गए
जिनकी हालत बेहद गंभीर हो गई. इन तीन कर्मचारियों में सेआईसीयू में भर्ती कराया गया है. प्रभावित कर्मियों में एस कुमार को ए-1 वार्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य 3 कर्मियों मनिंदर सिंह, दीपक चौधरी और डी शंकर राव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इन तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है |
एनएसपीसीएल में अमोनिया गैस रिसाव से चार कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. शुक्रवार को अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव से चार कर्मचारी प्रभावित हुए और उनकी हालत गंभीर हो गई |