सफदरगंज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार, अवैध स्मैक बरामद

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी : जनपद में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा अपराधियो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सफदरगंज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध स्मैक बरामद किया। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी अवैध स्मैक लेकर जा रहा है। इसके बाद प्रभारी अभिषेक कुमार ने उपनिरक्षक संजीव कुमार, राजैश कुमार सिंह और कान्सटेबल जितेन्द्र राय, प्रशांत त्रिपाठी, आशीष सिंह को पकड़ने के लिये लगाया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर आरोपी अनिरुद्ध लोनिया पुत्र मुन्नू लोनिया निवासी प्यारेपुर सरैया को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके के पास से 245 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना सफदरगंज, जैदपुर, बदोसराय, आरएसघाट, टिकैतनगर, रामनगर, असन्द्रा सहित अयोध्या, बहराइच जनपद में करीब दो दर्जन आपराधिक मामलें दर्ज हैं, जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।