आदि कैलाश यात्रा: धारचूला पहुंच गया तीर्थयात्रियों का पहला जत्था
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत-चीन सीमा के निकट स्थित तीर्थस्थल आदि कैलाश जाने के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था धारचूला पहुंच गया। पिछले 3 सालों से कैलाश-मानसरोवर तीर्थयात्रा के ठप्प पड़ने के बाद यात्रा की नोडल एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम इस बार छोटा कैलाश के नाम से लोकप्रिय कैलाश तीर्थयात्रा को संचालित कर रही है।
वहीं निगम के एक अधिकारी दिनेश गुरूरानी ने बताया कि व्यास घाटी स्थित तीर्थस्थल को जाने वाले पहले जत्थे में चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के श्रद्धालु शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 18 जत्थों में कुल 500 श्रद्धालुओं को 5 दिवसीय तीर्थयात्रा के दौरान आदि कैलाश, ओम पर्वत और पार्वती झील ले जाया जाएगा। गुरूरानी ने कहा कि सीमा सड़क संगठन द्वारा आदि कैलाश तक सड़क बना दिए जाने के बाद अब श्रद्धालु वहां अपने वाहनों से भी पहुंच सकते हैं।
(जी.एन.एस)