मुख्यमंत्री ने दिवंगत कन्हैयालाल के घर पहुंचकर उनकी पत्नी को सौंपा 51 लाख का चेक

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड में दिवंगत कन्हैयालाल तेली के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।
श्री गहलोत ने कन्हैयालाल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया। उन्होंने उनके पुत्रों यश और तरूण को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। उन्होंने कन्हैयालाल की पत्नी श्रीमती जशोदा से बात की और परिवारजनों को भरोसा दिलाया कि इस घटना में राज्य सरकार पूरी तरह सुनिश्चित करेगी कि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिले और अपराधियों को कठोरतम दंड मिले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र यादव ने श्रीमती जशोदा साहू को राज्य सरकार की ओर से 51 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक प्रदान किया।
इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, पूर्व मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत, पूर्व सांसद श्री रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व मंत्री श्री मांगीलाल गरासिया, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, महानिदेशक पुलिस श्री एम.एल. लाठर, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री अभय कुमार तथा महानिदेशक इंटेलिजेंस श्री उमेश मिश्रा, समाजसेवी लालसिंह झाला, गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा, पंकज कुमार शर्मा, गोपाल नागर सहित स्थानीय पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि एवं उच्चाधिकारी भी मौजूद थे।
आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा
श्री गहलोत ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनाें आरोपियों को पुलिस द्वारा कस्टडी में लेकर उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। आरोपियों के तार आंतकी संगठनों से जुड़ने की भी पुष्टि हुई है। किसी भी हाल में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा व कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उदयपुर में घटना में मुकदमा यू.ए.पी.ए. के तहत दर्ज किया गया है। इसलिए अब आगे की जांच एन.आई.ए. द्वारा की जाएगी, जिसमें राजस्थान एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड अपना पूर्ण सहयोग करेगी। श्री गहलोत ने प्रदेशवासियों और सभी पक्षों से शांति बनाएं रखने की भी अपील की।
मुख्यमंत्री ने एमबी चिकित्सालय पहुंचकर घायल की कुशलक्षेम पूछी
श्री गहलोत उदयपुर में हुई वारदात में दिवंगत कन्हैयालाल के घायल साथी ईश्वर गौड़ से मिलने महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचे। ईश्वर गौड़ चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के न्यूरो सर्जरी वार्ड में भर्ती हैं। उन्होंने गौड़ से घटना के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने गौड़ की पत्नी और बेटे से भी बातचीत कर राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने परिजनों की मांग पर परिवार को विशेष सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर गृह राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव, जिला प्रभारी एवं राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट पूर्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, महानिदेशक पुलिस श्री एम.एल. लाठर, संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट, महानिरीक्षक पुलिस श्री हिंगलाजदान, जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।