इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी : गावस्कर
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक का सफर इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ खत्म हो गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस बार सेमीफाइनल में ही पहुंच सकी। टीम इंडिया के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के एक बयान ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। सुनील गावस्कर ने संभावना जताई है कि टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड से 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
रोहित शर्मा जल्द ही टी20 की कप्तानी छोड़ सकते हैं। अनुभवी क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भरोसा जताया है कि रोहित के कप्तानी छोड़ने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभालेंगे ।
गावस्कर ने कहा कि ‘हार्दिक ने इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार कप्तानी संभालने के बाद अपनी टीम को खिताब तक पहुंचाया।’
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि ‘ हार्दिक पांड्या भविष्य में टीम की कमान जरूर संभालेंगे। कुछ खिलाड़ी संन्यास भी लेंगे। खिलाड़ियों को इस पर विचार करना चाहिए। कुछ खिलाड़ी अपने 30 और 40 के दशक में हैं, जो भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पर पुनर्विचार कर सकते हैं।’
विराट कोहली इस विश्व कप में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक जैसे 30-40 आयु वर्ग के वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट निराशाजनक रहा है। जबकि रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 के बाद ही टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी की, वे आगामी सीरीज के लिए टी20 टीम का हिस्सा भी नहीं हैं।