पंजाब सरकार के भरोसे के उपरांत राजस्व विभाग के स्टाफ ने हड़ताल कर दी ख़त्म
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चण्डीगढ़ : मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के भरोसे के उपरांत राजस्व विभाग के स्टाफ ने अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी है।
मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों पर पंजाब के राजस्व मंत्री श्री ब्रम शंकर जिम्पा ने आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय -1 में पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्ज ऐसोसीएशन के साथ मीटिंग की। ऐसोसीएशन के प्रतिनिधियों की मुश्किलें सुनते हुए कैबिनेट मंत्री ने उनको भरोसा दिया कि उनकी सभी माँगों पर हमदर्दी से विचार किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि एन.ओ.सी. सम्बन्धी विस्तृत हिदायतें जल्द ही जारी की जाएंगी जिससे उनको रजिस्टरियाँ करने की प्रक्रिया के दौरान कोई दिक्कत न आए। उन्होंने हड़ताल पर बैठे स्टाफ को बड़े सार्वजनिक हितों को प्रमुख रखते हुये तुरंत ड्यूटी संभालने की अपील की।
पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्ज ऐसोसीएशन के प्रतिनिधियों ने राजस्व मंत्री को भरोसा दिया कि वह लोगों को पारदर्शी ढंग से निर्विघ्न सेवाएं प्रदान करने के लिए तुरंत काम पर लौटेंगे।
श्री ब्रम शंकर जिम्पा ने आगे कहा कि भगवंत मान सरकार मुलाज़िमों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्ज ऐसोसीएशन के मसलों को जल्द हल किया जायेगा।