दक्षिण चीन सागर में समुद्री तूफान की चपेट में आने पर डूब गया सहायता पोत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
हांगकांग : दक्षिण चीन सागर में परिचालित हो रहा एक औद्योगिक सहायता पोत समुद्री तूफान की चपेट में आने पर डूब गया और इस घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। हांगकांग बचाव सेवा ने यह जानकारी दी। कार्य के लिए विमान और हेलीकॉप्टर रवाना किये और शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे तक नौवहन दल के 30 सदस्यों में से तीन को सुरक्षित निकाला जा सका है।
(जी.एन.एस)