‘बुलडोजर’ के साथ बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे अजनारा निवासी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों की मनमानी के चलते बायर्स आये दिन प्रदर्शन करते रहते है। ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला। जहां बिल्डर पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16-बी स्थित अजनारा होम्स और अजनारा ली गार्डन के निवासियों ने एक मूर्ति चौराहे पर बिल्डर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एक मूर्ति चौक पर अजनारा बिल्डर के खिलाफ अजनारा होम्स और अजनारा ली गार्डन के सैकड़ों निवासियों ने प्रदर्शन किया। रेरा, अथॉरिटी, प्रशासन, और राजनेताओं की अनदेखी के खिलाफ नारे लगे।
अजनारा होम्स में कई सप्ताह से अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है वहीं ली गार्डन में आज धरने का 85 वा दिन है।
सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि अजनारा बिल्डर के खिलाफ हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक न्याय नही मिलता।
प्रदर्शन स्थल पर उफस्थित लोगों ने शासन प्रशासन में बैठे अधिकारियो से पूछा कि अजनारा बिल्डर के माफियागिरी के खिलाफ बुलडोजर कब चलेगा? प्रशासन के नाक के नीचे बिल्डर ने सुविधा के नाम पर करोड़ों रुपए निवासियों से लूट लिया, उसका हिसाब क्यों नही लिया जाता? लगातार धरना जारी है, आखिर कब तक बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ होता रहेगा?
सोसाइटी निवासी ने बताया कि हैरानी की बात है, देश की राजधानी के पास, सत्ताधारी पार्टी के वोटर महीनों से न्याय की आस लगाए धरने पर बैठे हैं। हर जगह धक्का खाकर भी प्रशासन की कान पर जूं नहीं रेंग रही। आखिर बिल्डर के साथ आपका ये रिश्ता कहलाता क्या है?
सोसाइटी निवासियों ने आज प्रदर्शन करते हुए कहा कि रेरा जैसी संस्था बनाने का मतलब क्या है जो बिना दांत का हाथी साबित हो रहा है। जिन अधिकारियों ने ओसी या अप्रूवल दिया बिना स्थलीय जांच के, उनकी जिम्मेदारी कौन तय करेगा? मेंटेनेंस के नाम पर हर महीने हमारी जेब काटने वालों का हिसाब कौन करेगा? फिलहाल हम भी इन सवालों के जवाब मिलने की आशा में, इस उम्मीद को लिए धरने पर बैठे हैं कि किसी की तो नजर पड़ेगी हम मध्यमवर्गीय लोगों की दुर्दशा पर। भरोसा है सरकार जाग जायेगी, बिल्डर मान जायेगा, हमें जीवन भर की कमाई लगाकर मिले आशियाने की उम्मीद पूरी होगी।