अजनारा निवासियों का बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को अनोखा अंदाज, हवन यज्ञ और पूजा-अर्चना

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित अजनारा होम्स के फ्लैट मालिकों ने बिल्डर द्वारा किए गए वायदे पूरे न करने और प्रोजेक्ट में जरूरी सुविधाएं न होने के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया। आधे अधूरे इंफ्रास्ट्रक्चर, झूठे वादे, मनमानी लूट एवं नगण्य सुविधा सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज शनिवार को अपने विरोध प्रदर्शन को अनोखा अंदाज देते हुए अजनारा होम्स के निवासियों ने बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए बाकायदा हवन यज्ञ और पूजा-अर्चना का आयोजन किया। निवासियों ने बताया कि कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए अब न्यायधीशों के न्यायाधीश प्रभु के दरबार में दस्तक दी है। इस दौरान बिल्डर को सदबुद्धि के लिए यज्ञ में आहुतियां दी गई। इस विरोध प्रदर्शन में सोसायटी में रहने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हुईं।
बिल्डर के खिलाफ इस तरह अनोखे प्रदर्शन करने वाले लोगों की कई मांगे हैं। निवासियों का अनिश्चितकालीन धरना भी जारी है। ज्ञात रहे कि अजनारा ली गार्डन के बाद अजनारा होम्स सोसायटी के लोगों ने भी बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। यह धरना मूलभूत सुविधा व फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर जारी है। फ्लैट मालिकों ने बताया कि वे बिल्डर के साथ-साथ कई प्लैटफार्म से शिकायत कर थक चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
ज्ञातव्य हो कि बिल्डर 6 साल बाद भी बच्चों के खेलने की निर्धारित जगह बनाने में असफल रहा है। बेसमेंट अधूरा है। पार्किंग की समस्या विकराल है। डीजी जितने कैपसिटी का इंस्टाल होना था उससे बहुत कम है। गेट नंबर एक खुला ही नहीं है। रजिस्ट्री बंद है। टावर में बाहर से ढंग का पेंट तक नहीं कर पाए है। निर्माण में इस्तेमाल की सामान बेहद घटिया है।
अजनारा होम्स के निवासियों ने बताया कि आधे अधूरे इंफ्रास्ट्रक्चर, बिना पजेशन के फ्लैट एवं नगण्य सुविधा जैसी कई समस्याओं को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, शासन, विधायक एवं लोक सभा सदस्य के संज्ञान में लाया गया है, किन्तु ऐसा लगता है कि सभी सक्षम संस्थाएं बिल्डर के प्रतिकूल कोई कदम नहीं उठाना चाहती हैं एवं हम जैसे सामान्य नागरिक की समस्याओं का समाधान नहीं करना चाहती हैं।
कुछ निवासियों का आरोप है कि इस पूरे परिदृश्य में देखें तो फ्लैट खरीददारों का जमकर शोषण हुआ है एवं उनको आर्थिक एवं मानसिक यातना से आज भी गुजरना पड़ रहा है। पजेशन के पांच साल बाद भी बिल्डर अभी तक बिल्डर बायर एग्रीमेंट के अनुरूप सुविधाएँ एवं मूलभूत इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में बुरी तरह फेल हुआ है जबकि कामन एरिया मेंटेनेंस के नाम पर प्रतिमाह एक मोटी रकम मनमानी ढंग से बिजली के प्रीपेड मीटर से काट रहा है। यदि कोई प्रीपेड मीटर से मेंटेंनेस चार्ज देने से मना करता है तो उसके फ्लैट की पावर सप्लाई काट दी जाती है।
बेबस और किंकर्तव्यविमूढ़ निवासी जीवन भर की कमाई लगाकर भी अजनारा (एपीवी), लोटस, जेएलएल के चक्कर में पिसने को मजबूर हैं।