ऋतिक के साथ-साथ उनकी फैमिली का भी दिल जीत लिया है सबा ने
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों एक्ट्रेस सबा आजाद संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता है। सबा ने ऋतिक के साथ-साथ उनकी फैमिली का भी दिल जीत लिया है। सबा अक्सर ऋतिक की फैमिली के साथ पार्टी करते देखा जाता है। हाल ही में ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें परिवार के साथ सबा भी नजर आ रही है।
तस्वीर में ऋतिक का परिवार डिनर करता नजर आ रहा है, जिसमें एक्टर के माता-पिता, कजिन ईशान, उनके दोनों बच्चे और खास दोस्त के अलावा गर्लफ्रेंड सबा भी इसमें शामिल हुई। सारे मिलकर ईशान का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। ऋतिक ने हाथ में केक पकड़ा हुआ है। सभी में एक-साथ जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। सभी एक-साथ मस्ती करते और हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले सबा और ऋतिक ने गोवा में सुजैन खान और उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ एक पार्टी एंजॉय करते हुए देखा गया था। पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। काम की बात करें तो ऋतिक बहुत जल्द फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगे।
(जी.एन.एस)