Ambikapur suicide News: 6वीं की होनहार छात्रा ने फांसाी लगाकर की आत्महत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
छात्र की मौत के बाद जहां परिजनों में मातम का माहौल है वहीं शहर के लोग भी गुस्से में हैं. इसे लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया.मामले में दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
अंबिकापुर. Ambikapur suicide News: शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में शिक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर 6वीं कक्षा की होनहार छात्रा के आत्महत्या करने का गंभीर मामला सामने आया है। आत्महत्या से पहले छात्र ने सुसाइड नोट में प्रताड़ना की बात लिखी थी और टीचर से बदला लेने की बात कही थी.
छात्र की मौत के बाद जहां परिजनों में मातम का माहौल है
वहीं शहर के लोग भी गुस्से में हैं. इसे लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया.मामले में दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभिभावक संघ ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा है. इधर, एसपी ने इस मामले को बेहद गंभीर बताया है और जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और शिक्षा विभाग भी इस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रहा है |
दरअसल, बताया जा रहा है कि कार्मेल स्कूल में कक्षा 6वीं में पढ़ने वाली छात्रा अर्चिसा सिन्हा एक मेधावी छात्रा थी
जिसने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह जब परिजनों ने उसका कमरा खोला तो उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला और पास में एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें छात्रा ने स्कूल के एक टीचर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. छात्रा ने लिखा कि टीचर ने उसे सबके सामने डांटा था.उसे प्रताड़ित किया गया है और बार-बार प्रताड़ित भी किया जाता रहा है. उसने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा है और वह प्रताड़ना का बदला लेगी. इसके साथ ही छात्रा ने अपने परिवार से मांग की कि उसके दोस्तों को उत्पीड़न से बचाया जाए |
बताया गया कि छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और ऐसी घटना से परिजन सदमे में हैं
इधर, घटना के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्कूल गेट पर पहुंचकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की. इस घटना से पूरा शहर सदमे में है और अभिभावक संघ ने भी मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. घटना के बाद स्कूल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.एएसपी, एसडीएम समेत शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। इधर अभिभावक संघ ने एसपी को भी ज्ञापन सौंपा है जिसके बाद एसपी ने भी मामले को बेहद संगीन बताते हुए कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।