94.24 प्रतिशत घटकर 51.3 करोड़ रुपए पर आ गया अम्बुजा सीमेंट्स का शुद्ध लाभ

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : अम्बुजा सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 94.24 प्रतिशत घटकर 51.3 करोड़ रुपए पर आ गया। अम्बुजा सीमेंट्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि ईंधन की बढ़ती कीमतों और इससे संबंधित मुद्रास्फीति प्रभाव के कारण कंपनी के लाभ में कमी आई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 890.67 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
सीमेंट कंपनी की परिचालन आय 2022-23 की दूसरी तिमाही में 7.46 प्रतिशत बढ़कर 7,143.17 करोड़ रुपए हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 6,647.13 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 7,179.90 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,543.51 करोड़ रुपए से 29.51 प्रतिशत अधिक है। अंबुजा सीमेंट्स के एकीकृत वित्तीय परिणाम में इसकी पिछली मूल कंपनी एसीसी लिमिटेड का वित्तीय प्रदर्शन शामिल है, जिसमें इसकी लगभग 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
वहीं, एकल आधार पर अंबुजा सीमेंट्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 68.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 137.89 करोड़ रुपए रहा। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 441.23 करोड़ रुपए था। कंपनी की एकल आधार पर बिक्री समीक्षाहीन तिमाही में 12.33 प्रतिशत बढ़कर 67.4 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 60 लाख टन थी।
(जी.एन.एस)