कोरोना विस्फोट के बीच चीन में इससे 100 लोगों की मौत हो गई. 200 से ज्यादा गंभीर, बढ़ सकता है आंकड़ा
तीन साल पहले पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाली महामारी कोरोना एक बार फिर से दस्तक देने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि कोरोना के एक नए वेरिएंट की पहचान हुई है.
बीजिंग: तीन साल पहले पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाली कोरोना महामारी एक बार फिर से दस्तक देने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि कोरोना के एक नए वेरिएंट की पहचान हुई है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों को कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है. आशंका है कि कोविड-19 का यह नया सब-वैरिएंट इम्यून सिस्टम को चकमा देने में माहिर है. इसके लक्षण पिछले वेरिएंट जैसे ही हैं। इनमें बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द और पेट दर्द और दस्त जैसे लक्षण शामिल हैं। आपको बता दें कि आज भी चीन को कोरोना फैलने और करोड़ों लोगों की मौत का जिम्मेदार माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना की पहचान चीन में ही हुई थी जबकि इस संक्रमण से मरने वाला पहला व्यक्ति भी चीनी नागरिक था।
हालांकि, इस बीच खबर है कि चीन में कोरोना के अलावा भूकंप ने भी कहर बरपाया है
सोमवार देर शाम गांसु और किंघई प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और फिर सैलाब ने भीषण रूप ले लिया. फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक, बड़ी इमारतों की चपेट में आने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा हैशुरू कर दिया गया है। भूगर्भ वैज्ञानिकों की माने तो भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे रहा।
शी जिनपिंग ने दिए निर्देश
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने मौतों की संख्या कम करने के उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जहां उनका इलाज जारी है.
#UPDATE: Video captured the moment when a 6.2-magnitude earthquake shook Linxia Hui Autonomous Prefecture in NW China's Gansu on Monday night. The quake can be felt in major cities like Xi’an and Chengdu. pic.twitter.com/CrDeQBbnyO
— People's Daily, China (@PDChina) December 18, 2023