अमित शाह उज्जैन में आमसभा को करेंगे संबोधित, कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी माहौल में जीत का मंत्र.
उज्जैन उत्तर से प्रत्याशी अनिल जैन और दक्षिण से प्रत्याशी मोहन यादव के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

उज्जैन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आमसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. वह रविवार को शहीद पार्क में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर उज्जैन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिला पुलिस बल के अलावा बाहर से भी फोर्स बुलायी गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर माह में उज्जैन आ सकते हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को अभी से तैयारी करनी चाहिए.उज्जैन में नानाखेड़ा स्टेडियम या कार्तिक मेला परिसर में आमसभा आयोजित करने पर विचार चल रहा है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह की आमसभा काफी अहम मानी जा रही है |
केंद्रीय मंत्री शाह उज्जैन उत्तर प्रत्याशी अनिल जैन और दक्षिण प्रत्याशी मोहन यादव के समर्थन में
आमसभा को संबोधित करेंगे। पहले यह सभा टावर चौक पर करने का विचार था, लेकिन यातायात बाधित होने के कारण इसे बदलकर शहीद पार्क कर दिया गया. उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि वीआईपी मोमेंट को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभा स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे. शहर की यात्रा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है।
आईजी और एसपी कर रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था पर नजर
भारतीय जनता पार्टी ने आमसभा में हजारों लोगों के आने की संभावना जताई है, जिसके चलते उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह और एसपी सचिन शर्मा खुद सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं. रविवार शाम को उज्जैन की यातायात व्यवस्था में भी काफी बदलाव किए गए हैं। टावर चौक समेत पार्क के आसपास के इलाके में कुछ समय के लिए सार्वजनिक परिवहन के साधनों पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा कुछ इलाकों में दोपहिया वाहनों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी.