अमित शाह की जगदलपुर और कोंडागांव में सभा, आचार संहिता लगने के बाद दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर गृह मंत्री
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं. चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जगदलपुर और कोंडागांव में बीजेपी उम्मीदवारों की नामांकन रैली में शामिल होंगे. इस दौरान अमित शाह सभा को संबोधित भी करेंगे. बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि अमित शाह के दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यह दूसरी बार है जब शाह राज्य के दौरे पर हैं. इससे पहले उन्होंने 16 अक्टूबर को राजनांदगांव जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. राज्य में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा |
भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि शाह गुरुवार सुबह विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होंगे और दोपहर में जगदलपुर के मां दंतेश्वरी हवाईअड्डे पहुंचेंगे. यहां से वह भाजपा प्रत्याशियों के लिए आयोजित रैली में शामिल होंगे। उसके बाद नामांकन रैली में भी हिस्सा लेंगे
नामांकन रैली में होंगे शामिल
बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि शाह जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित आमसभा और नामांकन रैली में शामिल होंगे. बैठक के बाद वह दोपहर करीब 1:45 बजे हेलीकॉप्टर से कोंडागांव पहुंचेंगे. भाजपा नेताओं ने बताया कि शाह कोंडागांव के पुलिस ग्राउंड में आयोजित आमसभा और नामांकन रैली में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे. शाह शाम को जगदलपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
आचार संहिता के बाद दूसरा दौर
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद यह भारतीय जनता पार्टी की दूसरी बड़ी रैली है. शाह ने इससे पहले 16 अक्टूबर को राजनांदगांव में एक रैली को संबोधित किया था। आपको बता दें कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं. बीजेपी ने अभी तक चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है |