पुलिस की कार्यशैली से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायबरेली । मिल एरिया पुलिस की कार्यशैली से नाराज करीब एक सैकड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया । आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मिल एरिया पुलिस की मनमानी व तानाशाही से जुड़े अनगिनत आरोप लगाए । आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बताया थाना क्षेत्र के शिवनगर मजरे संदीनागिन गांव निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी राजकुमार साहू ने दाऊद नगर निवासी रामदीन पुत्र गुरचरण से करीब 3 साल पहले रायबरेली सुल्तानपुर हाईवे से सटी जमीन मैं से 2 बिस्वा का जमीन का बैनामा लिया था । जिस पर लक्ष्मी देवी काबीज भी थी । बीते 1 हफ्ते पहले लक्ष्मी देवी के पति राजकुमार साहू पुत्र महावीर ने खरीदी गई जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कराया । यह बात उसी जमीन के दूसरे हिस्सेदार मेवालाल आदि को नागवार गुजरी । तो सूचना पुलिस को दे दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार को काम बंद करने का फरमान सुना दिया । और दोनों पक्षों को थाने ले आई । यहां मेवालाल ने जमीन को अपनी बताते हुए 2 दिनों में कागजात प्रस्तुत करने का की बात कही । लेकिन 3 दिनों तक मेवालाल द्वारा कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया । तो राजकुमार ने अपनी खरीदी हुई जमीन पर फिर से निर्माण कार्य शुरू करा दिया । और दोबारा फिर से विपक्षी द्वारा सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार को हिरासत में ले लिया । और थाने ले आई दोबारा काम शुरू कराने की बात से खफा पुलिस ने राजकुमार की जमकर धुनाई कर दी । और थाने से चलता कर दिया । मामला संज्ञान में आने पर क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भड़क उठा । और आज ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष ऋषि सिंह ने क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं व पूर्व ब्लाक प्रमुख भगवती सिंह इंद्रजीत सिंह रामखेलावन वीरेंद्र सिंह सहित एक सैकड़ा कार्यकर्ताओं के साथ मिल एरिया थाने का घेराव कर दिया । और पुलिस की मनमानी व तानाशाही के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया । प्रधान संघ अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा क्षेत्र में अपराधों की बाढ़ आ गई है । लूट खसोट चोरी चिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के बजाय पुलिस मजलूमो पर अत्याचार कर रही है । 3 साल पहले खरीदी अपनी जमीन पर मकान बनाने का प्रयास करने के कारण राजकुमार को पुलिस ने बेइज्जत किया । जिसके कारण हमारी ही सरकार में थाने का घेराव करने जैसा कदम उठाना पड़ा है । उन्होंने कहा पुलिस ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया । तो यह बात ऊपर तक जाएगी । इस दौरान वीरेंद्र सिंह दीपू पांडे नरेंद्र सिंह मनोज सिंह विशंभर सिंह राज सिंह शिवम सिंह मनीष पांडे सहित एक सैकड़ा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । वही इस प्रकरण में इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे ने कहा राजकुमार को काम बंद कराने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर वह अधिकारियों ने कहा था मारपीट की बात गलत है राजकुमार खुद भी नहीं बता पा की किस पुलिसकर्मी द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी । प्रकरण की जांच कराई जा रही है । दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।