गैस के बढ़ते हुए दामों पर नाराज कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर को दी श्रद्धांजलि
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : गैस के बढ़ते हुए दामों पर नाराज कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर गैस सिलेंडर को दी श्रद्धांजलि चूल्हे में लकड़ी जलाकर किया विरोध प्रदर्शन इरफान हसन ने कहा कि सन 2014 से पहले सिलेंडर 400 का हुआ करता था तब स्मृति ईरानी रोड पर आकर प्रदर्शन किया करती अन्य भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का इंसान त्राहि त्राहि कर रहा है,सिलेंडर की कीमत 1100 सौ के पर हो चुकी है स्मृति ईरानी अब कही नज़र नही आ रही है,2024 के लोकसभा के चुनाव में भाजपा को इसकी कीमत चुकाना होगी। विरोध प्रदर्शन में पूनम पांडेय, महान नगर अध्यक्ष पवन कुमार सिंह,तकविम हसन खां, इसफ़न हसन, सुनीता सिंह,फरमान खान, अभय,अभिषेक आदि मौजूद रहे।