आक्रोशित ग्रामीणों ने की मवेशी चोरों की जमकर धुनाई

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड क्षेत्र के नुरंगों के जीतपुर में 2 मवेशियों को एक 407 वेन के साथ पकड़ कर जमकर धुनाई करते हुए बंधक बना लिया गया। दोनों बंधक बनाए गए मवेशी चोरों का नाम खान मोहम्मद ग्राम वोहता जिला नूहु राज्य हरियाणा, तथा मो. सलीम ग्राम सिरौली जिला नुहु राज्य हरियाणा है।
इस क्षेत्र में लगातार मवेशियों की चोरी की घटना हो रही थी जिसके कारण ग्रामीणों में मवेशी चोरों के प्रति बहुत आक्रोश था, फलस्वरूप ग्रामीणों ने चोरी में प्रयुक्त एक 407 वाहन को भी आग के हवाले कर दिया एवं दोनों को बंधक बना लिया। बुधवार सुबह डुमरी पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लेते हुए दोनों मवेशी चोरों को अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले आई एवं आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इधर पकड़ाए मवेशी चोरों ने बताया कि इनके साथ अन्य व्यक्ति भी शामिल है जो ग्रामीणों को देख कर भाग गए जिसमें जाहिद खान, हसि मोहम्मद, इमरान खान एवं शौकत अली शामिल है, ये सभी हरियाणा राज्य के नुहु जिले की अलग-अलग गांव से संबंध रखते हैं।
इस प्रकार को भी नुरंगों निवासी बच्चु यादव के घर में बंधे एक बैल और एक गाय की चोरी हुई जिसके बाद खुद पड़ताल शुरू हुआ, अंततः जीतपुर के जोड़ा पहाड़ी के पास ग्रामीणों ने एक 407 वेन को जंगल की तरफ से निकलते देखा, तो ग्रामीणों को शक हुआ तब 407 वाहन से 2 लोगों को बाहर निकाला तथा वाहन का जांच किया तो पाया कि एक गाय और एक बेल वाहन में लदे हुए है। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को अपने कब्जे में लेते हुए जमकर धुनाई किया इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने 407 वाहन को आग के हवाले कर दिया।