संगरूर के वोटरों के लिए 23 जून को वेतन सहित छुट्टी का ऐलान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की तरफ से संगरूर संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए संसदीय क्षेत्र के वोटरों के लिए 23 जून दिन गुरुवार को वेतन सहित ( पेड) छुट्टी का ऐलान किया गया है।
सरकारी प्रवक्ता ने आगे बताया की संगरूर संसदीय चुनाव क्षेत्र में हो रहे लोक सभा के आम चुनाव 2022 को मुख्य रखते हुए राज्य में स्थित औद्योगिक अदारे, दुकानें और वाणिज्यिक अदारें जिनमें जिला संगरूर, बरनाला और मालेरकोटला के वोटर काम करते हैं, को अपने वोट का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए तारीख 23 जून, 2022 दिन गुरुवार को सरकार की तरफ से इन क्षेत्रों के अधिकार क्षेत्र में आते औद्योगिक अदारों, दुकानों और वाणिज्यिक अदारों, जहां गुरुवार को नागा नहीं रखा जाता है, के लिए वेतन सहित साप्ताहिक छुट्टी ऐलानी जाती है।