महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के दौरे से नाराज नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी, मुखबिरी का आरोप लगाकर घर से उठा ले गए
ग्राम पेनागुंडा में बुधवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें हिस्सा लेने के लिए दिनेश भी पेनागुंडा पहुंचे थे. प्रतियोगिता समाप्त होते ही वह अपने गांव लहेरी पहुंच गये.
बांदे : कांकेर जिला मुख्यालय से 220 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली स्थित सीमावर्ती गांव पेंगुंडा में नक्सलियों ने दिनेश पुसु गावड़े नामक युवक की हत्या कर दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 15 नवंबर को गढ़चिरौली जिले के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित पिपली बुर्गी पहुंचकर आदिवासी नागरिकों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था |
प्रवास के दौरान मृत युवक भी उसके साथ था।
इससे नाराज होकर नक्सलियों ने बुधवार की रात युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया. मृतक युवक भामरागढ़ तहसील के लहेरी गांव का रहने वाला था. नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है |
ग्रामीणों ने चौक पर की हत्या जानकारी के मुताबिक
बुधवार को ग्राम पेनागुंडा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें हिस्सा लेने के लिए दिनेश भी पेनागुंडा पहुंचे थे. प्रतियोगिता समाप्त होते ही वह अपने गांव लहेरी पहुंच गये. इसी बीच बुधवार की रात ही दर्जनों की संख्या में नक्सली पहुंचे और दिनेश के घर का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही दिनेश बाहर निकला, नक्सली उसे मुख्य चौक पर ले आये. यहां उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमने जांच शुरू कर दी है |