आगरा के गुरुद्वारा ‘गुरु का ताल’ पहुंचे अनुपम खेर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : एक्टर अनुपम खेर आगरा के गुरुद्वारा ‘गुरु का ताल’ पहुंचे, जहां से खूबसूरत झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं। गुरुद्वारे के दर्शन की तस्वीरें शेयर कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा- ‘आगरा में गुरू का ताल गुरुद्वारे में प्रार्थना करके सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।
इस पोस्ट की पहली तस्वीर में एक्टर सिर पर रुमाल बांधे और गले में ओरेंज साफा लिए दोनों हाथ जोड़ गुरु ग्रंथ के सामने नतमस्तक हो रहे हैं। वहीं अन्य तस्वीरों में गुरुद्वारे और वहां मिले लोगों की झलकियां हैं। इन तस्वीरों को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
(जी.एन.एस)