नागरिकों से अपील : होलिका दहन में गौ-काष्ठ और कंडो का उपयोग करें
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : गौ-संर्वद्धन बोर्ड की कार्य-परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेशवरानंद गिरि ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि आगामी होलिका दहन में गौ-काष्ठ और कंडो का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारी गौ-शालाओं में पर्याप्त मात्रा सस्ते दामों पर यह सामग्री उपलब्ध है। गौ-काष्ठ और कंडे के विक्रय से गौ-शालाओं की आमदनी होगी और वे आत्म-निर्भर बनेंगी। हरे-भरे वृक्षों को कदापि न काटें।