एशिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित वन अब होगा वंडरलैंड
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
दुर्ग : भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के नंदिनी खान क्षेत्र में पूर्व में किए गए वृक्षारोपण और खनन कार्य के परिणामस्वरूप छोटे वन क्षेत्र और तालाब विकसित हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस क्षेत्र को एशिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित वन घोषित किया गया है।
दुर्ग वन मंडल ने नंदिनी खदान क्षेत्र को वन वंडरलैंड के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 3.83 करोड़ रुपये का प्राक्कलन प्रस्ताव तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। विकसित पर्यटकों को दुर्ग से 15 किलोमीटर की दूरी पर साहसिक गतिविधियों से भरपूर जगह मिलेगी। इस एडवेंचर पार्क में पैरासेलिंग, क्वाडबाइकिंग, जिपलाइनिंग, हॉट एयर बैलून, बोटिंग, ट्रेकिंग, कैम्पिंग, स्टार गेजिंग, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की साहसिक गतिविधियां आदि उपलब्ध होंगी, जहां लोग आकर इन गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे। नंदिनी क्षेत्र राजनांदगांव से 50 किमी, दुर्ग शहर से 15 किमी, रायपुर से 40 किमी, कवर्धा से 107 किमी और बेमेतरा से 72 किमी दूर है। की दूरी पर स्थित होने के कारण पर्यटक यहां आकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे। यह स्थान कान्हा-किसली उद्यान के रास्ते में स्थित है।