भ्रष्टाचार की 'कैंडी' खाई, विकास को 'कुचल' दिया: बीजेपी बोली- कांग्रेस ने अपने ही नेताओं को दिया लॉलीपॉप
छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कैंडी क्रश को लेकर विवाद, बीजेपी ने भी मीडिया के सामने लगाई घोटालों की प्रदर्शनी.
रायपुर : छत्तीसगढ़ में कैंडी क्रश को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, गुरुवार को एक बार फिर रायपुर में बीजेपी नेता और प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की कैंडी खा रही है और जनता से जुड़े विकास कार्यों को कुचल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अपने नेताओं को कैंडी और लॉलीपॉप देकर भी धोखा दिया।
उन्होंने यह बयान बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ लोग कांग्रेस नेताओं का मुखौटा पहनकर वहां खड़े थे. जिनके हाथों में एक पोस्टर और लॉलीपॉप दिया गया. दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैंडी क्रश गेम खेलते हुए एक तस्वीर वायरल हुई, जिसके बाद से इस पर बयानबाजी जारी है।
क्या विवाद है कैंडी क्रश :
एक दिन पहले बुधवार को कांग्रेस की एक बैठक होनी थी। इस बैठक के शुरू होने का इंतजार करते एक हॉल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कुमारी सैलजा बैठी हुईं थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मोबाइल पर कैंडी क्रश गेम खेल रहे थे, ये तस्वीर सामने आते ही भाजपा ने सियासी आरोप लगाने शुरू कर दिए।
मुखौटा पहनाकर हाथ में लॉलीपॉप :
संजय श्रीवास्तव ने मुखौटा पहने लोगों का उदाहरण देते हुए कहा कि- कांग्रेस ने अपने नेताओं को ही लॉलीपॉप दे दिया है। मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर महज दो-तीन महीने के लिए ही मंत्री बनाया। ढाई-ढाई साल का वादा करके टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बना दिया गया। और पद छीन कर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम को योजना आयोग दे दिया गया।
कैंडी खाने के मामले में एक और उदाहरण देते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि – छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला, रेट घोटाला, कोल घोटाला, पीएससी घोटाला और ऑनलाइन सट्टा जैसे मामलों में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के करके खूब कैंडी खाई है और आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ का वोटर कांग्रेस को माफ नहीं करेगा।
डॉक्टर रमन ने कहा :
डॉ रमन सिंह ने कुछ ट्वीट भूपेश बघेल को लेकर किए । इसमें कैंडी क्रश वाली तस्वीर लगाकर लिखा- भूपेश जी पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं। कभी लैंड स्कैम गेम, कभी कोल स्कैम गेम। गजब है, 5 साल में आप कैंडी क्रश की 4400 लेवल पर हैं, और आपकी सरकार 420 लेवल पर । वैसे चिंता मत कीजिए, 17 नवंबर के बाद आपको फुल टाइम यही करना है।
हम तनाव में नहीं रहते-भूपेश बघेल :
सीएम भूपेश ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि, हम खेल भावना के साथ खेलते हैं। मैं तनाव में नहीं रहता हूं, बीजेपी वाले लोग चुनाव आते ही सक्रिय हो जाते हैं लेकिन कांग्रेस हमेश सक्रिय रहती है। हम 5 साल काम करते रहे। दूसरी बात यह है कि, कैंडी क्रश खेलना अपराध नहीं है मैं थोड़ा मनोरंजन करने के लिए खेल लेता हूं।
कैंडी क्रश पर मुख्यमंत्री का जवाब डॉ रमन और भाजपा को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- मैं कोई तनाव नहीं लेता हूं. मैं भोजन के बाद कैंडी क्रश खेलता हूं..। कल महाराज साहब टीएस सिंहदेव जी के घर भोजन के ठीक बाद हम मीटिंग में गए। मीटिंग शुरू होने से पहले कार से ही मेरा गेम कंटिन्यू था। डॉ रमन को जवाब देते हुए लिखा चिंता मत करो! मैं तो सिर्फ कैंडीज कुचल रहा हूं, लेकिन जनता फिर से कमीशनखोरों को कुचलने वाली है ।
BJP बोली- कांग्रेस ने तो अपने ही नेताओं को लॉलीपॉप देने का काम किया#LalSalaam#indiaedgenews1#IENnews#BJP #Congress#leaders#IsraelTerrorists#IndiaNewsinHindi #breakingnewstoday #indianews #Syria #IsraelTerrorists#MrunalThakur #AUSvsSA pic.twitter.com/wrcEJB4KWa
— India Edge News (@IndiaEdgeNews1) October 12, 2023