MP में ATM तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश
पुलिस ने पकड़ा: गिरफ्तार आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं कई मामले, पूछताछ जारी...
इंदौर : मध्य प्रदेश में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है। जहां पुलिस ने एटीएम तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही हत्या, चोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश :
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र स्थित आनंद बाजार में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन को तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की और मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी नाजिश को गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने एटीएम तोड़ने की कोशिश की बात कबूल कर ली। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का रिकार्ड खंगाला तो उसके खिलाफ 12 अपराध दर्ज मिले। जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी जैसे एक दर्जन संगीन मामले पहले से दर्ज थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. संभावना है कि और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है.