अवधपुरी स्थित आईसीआईसीआई शाखा ने डीमेट एकाउंट खोलने में वर्चस्व कन्टेस्ट में हासिल की उपलब्धि

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : हाल ही के दिनों में आईसीआईसीआई बैंक अवधपुरी भोपाल की शाखा ने डीमेट एकाउंट खोलने में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जिसके लिए उसको पुरस्कार प्रदान किया गया है। जिसमें आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल मैनेजर करनवीर सिंह सबरवाल ने शाखा प्रबंधक सहित कर्मठ स्टाफ को भी पुरस्कार प्रदान किया है।
शाखा प्रबंधक लोकेश जैन ने बताया कि हमारी अवधपुरी शाखा ने तीन महीने के कड़े परिश्रम से आनलाइन डीमेट एकाउंट खोले हैं। पूरे मध्यप्रदेश स्तर पर हुए *वर्चस्व* कन्टेस्ट में हमारी शाखा ने बेहतर प्रदर्शन किया। लगातार तीनो महीने किये गए बैंक के डीमेट आनलाईन डीमेट एकाउंट खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सबसे अग्रणी रहने के कारण पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।