बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : राजस्थान बोर्ड के विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा चुके है। बरकत नगर के राजवंश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी में कक्षा 5 8, 10वी और कक्षा 12वी के विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में स्कूल में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजवंश एजुकेशन सोसायटी के निदेशक सीता चौहान, सचिव अनिमेष चौहान और स्कूल के प्रधानाचार्य नवल जैन के द्वारा विद्यार्थियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाई गई। इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।
इस मौके पर स्कूल की निदेशक सीता चौहान ने बताया की स्कूल के द्वारा गुणवत्ता शिक्षा पर कार्य किया जाता है जिसके चलते छात्र-छात्राओं ने बेहतर परिणाम दिए हैं।वही स्कूल के प्रधानाचार्य नवल जैन ने बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश पर बधाई देते हुए कहा कि मंजिल अभी बाकी है ऐसे में हमें कठोर परिश्रम के साथ अभी से पढ़ाई में लग जाना चाहिए, जिससे हम अगली कक्षा में और बेहतर परिणाम देकर स्कूल का और प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर सकें। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक और स्कूल प्रबंधन को दिया वही उनके अभिभावकों ने भी स्कूल की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर अक्षित, आयुष, दीपक, रौनक, मनीष, विधि, तनुश्री, आदित्य, निशांत, मनोज, वेदांशु, रेनू, जसवंत, खुशबू, आयुष, राहुल,लक्षिता आदि विधार्थीयो का सम्मन किया गया।
(जी.एन.एस)