बाजपुर गोलीकांड : पुलिस अभी भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है मुख्य आरोपी को
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नैनीताल : उत्तराखंड के बाजपुर के पिपलिया गांव में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस अभी भी मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा व उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। दूसरी ओर पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा व उसके 13 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस सोमवार को मुख्य आरोपी के फार्म हाउस पर बुलडोजर लेकर गई लेकिन बिना कार्रवाई के लौट आयी। गत 26 अप्रैल की रात को पिपलिया गांव में स्टोन क्रेशर मालिक नेत्रपाल शर्मा के घर पर हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई थी।
पुलिस ने इसे अवैध वसूली का मामला बताते हुए मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा, तेजेन्द्र सिंह जंटु व अन्य 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पांच लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं परंतु अविनाश शर्मा व उसके अन्य साथी अभी फरार हैं। इधर आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अविनाश शर्मा के साथ ही हरप्रीत उर्फ हैप्पी, मोहित, हरविंदर, दीपक शर्मा उर्फ शैंकी, विराट शर्मा देवगन, तेजेन्द्र उर्फ जंटू, हरकेवल सिंह, नीरज सोनी, कुनाल गोयल व कामरान, सालिम व प्रेम शर्मा के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों को कतई बख्शने के मूड में नहीं है। दो दिन पहले भी बाजपुर के कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी अविनाश शर्मा के केशोवाला गांव स्थित फार्म हाउस पर भारी पुलिस बल व बुलडोजर लेकर जा धमके थे। इस दौरान आसपास काफी भीड़ जुट गई।
पुलिस फार्महाउस के गेट पर काफी समय तक जमी रही लेकिन बिना किसी कार्रवाई के लौट गई। पुलिस की इस कार्रवाई को आरोपियों पर एक दबाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि कुछ लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया है। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या रूख अख्तियार करती है। आरोप है कि अविनाश शर्मा व उसके गुर्गे बाजपुर व उसके आसपास लोगों से अवैध वसूली का धंधा करता है। आरोपी नेत्रपाल शर्मा से भी अवैध वसूली की मांग कर रहा था। इस मामले में वह शर्मा पर विभिन्न तरह से दबाव कायम कर रहा था। घटना के दिन आरोपी ने एक पंचायत के माध्यम से अवैध वसूली के लिए दबाव बनाया। आरोप है कि जब फिर भी बात नहीं बनी तो आरोपी रात को नेत्रपाल शर्मा के घर पर जा धमके और गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें कुलवंत की मौत हो गई।
(जी.एन.एस)