घल्लूघारा दिवस से पहले दरबार साहिब नतमस्तक होने जा रहे हैं भगवंत मान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लुधियाना : 6 जून को होने वाले घल्लूघारा दिवस को लेकर अमृतसर में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं। घल्लूघारा दिवस से पहले पंजाब के सी.एम. भगवंत मान आज दरबार साहिब नतमस्तक होने जा रहे हैं। इस दौरान वह अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ मुलकात करेंगे। इसके साथ ही वह शहर की स्थिति का जायजा लेंगे।
6 जून को होने वाले घल्लूघारा दिवस को लेकर अमृतसर को अभेद्य किले में तबदील कर दिया है। शहर के चारों तरफ लगाए गए नाके एवं किए गए सुरक्षा इंतजामों को घल्लूघारा दिवस को लेकर बनाए गए स्पेशल कंट्रोल रूम के साथ जोड़ा गया है, जहां शहर की हर इंफॉर्मेशन को साझा किया जा रहा है।
(जी.एन.एस)