अमित शाह से सिक्योरिटी, किसानों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे भगवंत मान

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : राज्य के सी.एम. भगवंत मान कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल दोपहर 3.15 दिल्ली में सी.एम. भगवंत मान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस मीटिंग के दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी, BBMB और किसानों के मसले पर चर्चा किए जाने की संभावनाएं हैं। बता दें कि आज किसानों से हुए समझौते के दौरान सी.एम. भगवंत मान ने खुद इस बारे जानकारी दी थी, कि वह कल केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे, जिसमें वह राज्य की बार्डर सिक्योरिटी, .बी.एम.बी. और किसानों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
जिक्रयोग्य है कि राज्य के किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने की तैयारी में जुट गए थे, जिसके बाद आज चंडीगढ़ में सी.एम. मान व किसानों के बीच हुई मीटिंग में कुछ मांगों को लेकर समझौता हो गया, जिसके बाद किसानों ने अपना रोष प्रदर्शन बंद करने का फैसला लिया। लेकिन अभी भी किसानों की कुछ मांगें लंबित हैं, जिन्हें लेकर कल सी.एम. मान दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
(जी.एन.एस)