जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार पर विभिन्न स्थानों पर किया भंडारों का आयोजन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी । जेष्ठ माह के पांचवें अंतिम मंगलवार पर क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिरों व विभिन्न स्थानों पर समाजसेवियों व धर्म भीरु लोगों द्वारा पूजन हवन के उपरांत विशाल भंडारों का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर पंचायत के मोहल्ला केसरीपुर स्थित भगवान देईपाटन शाह हनुमान मंदिर पर सेठ सीताराम गुप्ता व उनके सुपुत्र मोहित गुप्ता के द्वारा पूजन अर्चन के बाद प्रसाद में बूंदी का वितरण किया गया। जिसमें नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक देवी प्रसाद त्रिवेदी लल्लन तिवारी अरुण कुमार दीक्षित राकेश तिवारी अनिल तिवारी राकेश तिवारी साकेत तिवारी लोमस सहित तमाम भक्तों ने सहभागिता कर प्रसाद ग्रहण किया। रामनगर से बिछलखा मार्ग के किनारे अमित जयसवाल शुभम जायसवाल व अभय शर्मा द्वारा चलाए गए भंडारे में चावल छोला व हलवा प्रसाद का वितरण किया गया। कस्बा रामनगर में पक्का तालाब स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर मोहल्ला रानी दो निवासी अनुज व शुभम अवस्थी द्वारा चलाए जा रहे भंडारे में पूड़ी सब्जी के प्रसाद का वितरण किया गया। इसी तरह रामनगर में सभासद प्रत्याशी रहे राजन राज पांडेय ने अपने आवास पर पूड़ी सब्जी व छोला चावल लखरौरा के रामजानकी मंदिर के पास संजय मौर्या,सोनू मौर्या व मोनू मौर्या लक्ष्मी मौर्या, समेत उनके परिवार के लोगो ने विशाल भंडारा किया जिसमें छोला चावल व बुंदिया का प्रसाद दिया गया पंचमुखी हनुमान मंदिर पर भी पूरी सब्जी का प्रसाद पूरा दिन चलता रहे तेरा रामनगर बुढ़वल चौराहे पर कई लोगों ने सरबत का प्रसाद वितरित किया।नर्वदेश्वर महादेव मंदिर लखरौरा पर एडवोकेट सतीश चंद शुक्ला द्वारा 501 हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया।जिसमें भारी तादाद में कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में पीजी कॉलेज के सामने स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर डॉ0 निखिल अवस्थी द्वारा चलाए जा रहे भंडारे में पूड़ी सब्जी के प्रसाद का वितरण किया गया। इसके अलावा हनुमान मंदिर चंदनापुर हनुमान मंदिर रानी बाजार बिंदौरा चौराहा सहित क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में पूजन अर्चन के उपरांत भंडारे आयोजित किए गए।
(जी.एन.एस)