Bhilai Crime News: रामनगर के स्पर्श हॉस्पिटल में डॉक्टर के केबिन में मीटिंग के दौरान तीन डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट
रामनगर के स्पर्श हॉस्पिटल में डॉक्टर के केबिन में अस्पताल स्टाफ ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग सुपेला थाने पहुंचे और घटना की शिकायत की. सुपेला पुलिस ने गाली-गलौज, मारपीट और धमकी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है.
भिलाई,Bhilai Crime News: भिलाई में डॉक्टरों के बीच मारपीट: रामनगर के स्पर्श हॉस्पिटल में डॉक्टर के केबिन में मीटिंग के दौरान तीन डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हो गई. केबिन में पड़ी कुर्सी उठाकर फेंक दी। अस्पताल स्टाफ ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग सुपेला थाने पहुंचे और घटना की शिकायत की. सुपेला पुलिस ने गाली-गलौज, मारपीट और धमकी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है |
डा. दीपक कोठारी ने आरोप लगाया कि डा. दीपक वर्मा और डा. संजय गोयल ने उन्हें मीटिंग के नाम पर अस्पताल में बुलाया था
पुलिस ने बताया कि कॉल पर स्पर्श हॉस्पिटल आकर सर्जरी करने वाले डॉ. दीपक कोठारी ने स्पर्श हॉस्पिटल के डॉ. दीपक वर्मा और डॉ. संजय गोयल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। डॉ. दीपक कोठारी का आरोप है कि डॉ. दीपक वर्मा और डॉ. संजय गोयल ने उन्हें मीटिंग के नाम पर अस्पताल में बुलाया था. उसे डॉ. दीपक वर्मा के केबिन में बैठाया गया और वहां उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ समय के बाद उसकी पिटाई की गई. केबिन में पड़ी कुर्सी से उन्हें मारने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।
वहीं स्पर्श अस्पताल के डॉ. दीपक वर्मा का आरोप है कि डॉ. दीपक कोठारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज में लापरवाही बरत रहे हैं. इस संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए उन्हें बुलाया गया था. इस दौरान डॉ. दीपक कोठारी नाराज हो गये और गाली-गलौज करने लगे. जब उसने मना किया तो उसे पीटना शुरू कर दिया। जब डॉ. संजय गोयल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो डॉ. दीपक कोठारी ने उनके साथ भी मारपीट की. इस मामले में डॉ. दीपक वर्मा की शिकायत पर डॉ. दीपक कोठारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है