Bhojshala ASI Survey: भोजशाला ASI सर्वे में अब तक,जानिए साढ़े छह फीट की खुदाई के बाद क्या मिला
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का सर्वे जारी है. आज सर्वे के सातवें दिन एएसआई की टीम सुबह 7:50 बजे भोजशाला पहुंची. आज टीम के साथ कुछ नए संसाधन भी अंदर लाए गए हैं,
धार, Bhojshala ASI Survey: हाईकोर्ट के आदेश के बाद भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का सर्वे जारी है. आज सर्वे के सातवें दिन एएसआई की टीम सुबह 7:50 बजे भोजशाला पहुंची. आज टीम के साथ कुछ नए संसाधन भी अंदर लाए गए हैं, वहीं हिंदू पक्ष से गोपाल शर्मा और आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष से अब्दुल समद खान भी बैंक्वेट हॉल में पहुंचे |
सर्वेक्षण के संबंध में उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार एएसआई द्वारा भोजशाला में वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराया जा रहा है, जिसमें उत्खनन, कार्बन डेटिंग, जीपीएस, जीआरएस विधि सहित आधुनिक संसाधनों का उपयोग कर सर्वेक्षण कार्य लगातार जारी है.
भोजशाला पहुंचे मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने कहा कि राजा भोज का किला कहां था?
किला था तो भोजशाला कहां थी? भोजशाला मिस्ट्री थी, उसको ढूंढने की कोशिश की जाए। हम भी चाहते हैं कि उसको ढूंढा जाए। अब्दुल समद ने कहा कि जो भी चल रहे हैं जो भी चीज चल रही है मुस्लिम समाज के पक्ष में चल रही है पीछे की तरफ सर्वे चल रहा है तीन स्पॉट बनाए गए हैं, उसमें साढ़े छह फीट गहराई तक गड्ढे कर दिए गए हैं।उन्होंने आगे कहा कि एक महत्वपूर्ण बिंदु है कि अगर राजा भोज थे अगर धार में थे तो उनका किला कहां था और किला था तो भोजशाला कहां थी? तो भोजशाला मिस्ट्री थी उसको ढूंढने की कोशिश की जाए तो हम भी चाहते कि उसको ढूंढा जा