Bhopal News: जज की कार को मारी टक्कर, आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज
कार चालक गौतम शर्मा पर हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा मामलें में पुलिस ने दर्ज किया 307 का मुकदमा
भोपाल: Bhopal News: राजधानी भोपाल के बागसेवनिया के आरआरएल तिराहे के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने भोपाल जिला न्यायालय परिवार न्यायालय के न्यायाधीश बलराम यादव की कार को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपियों ने जज की कार के ड्राइवर के साथ छेड़खानी की और उन्हें कुचलने की कोशिश की. इस दौरान जज की कार के ड्राइवर और उन्हें टक्कर मारने वाले आरोपियों के बीच जमकर विवाद हुआ |
जिसके बाद एडीजे के कार चालक की शिकायत पर
गौतम शर्मा को टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई. आरोपी गौतम शर्मा एक निजी कंपनी का आईटी अधिकारी है. बताया जा रहा है कि अशोका गार्डन निवासी ताहिर अंसार एडीजे बलराम यादव की कार का ड्राइवर है. ताहिर के मुताबिक, बुधवार सुबह एडीजे बलराम यादव को कार से उनके घर से कोर्ट ले जा रहे थे। रास्ते में आरआरएल पेट्रोल पंप के पास एक चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद कार रोककर जब उससे बात करने की कोशिश की गई
वह गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान एडीजे को कार से बाहर निकालकर गाली-गलौज की गई और बाद में जब वह आगे बढ़ने लगे तो उनकी कार में दोबारा टक्कर मार दी. इस दौरान उसने उसे कार से उतारकर समझाने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद ताहिर की शिकायत पर मिसरोद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है |