भूपेन्द्र सिंह ने गुफा मंदिर के महंत श्री रामप्रवेशदास जी महाराज से की भेंट
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने श्री रामानंद आश्रम गुफा मंदिर लालघाटी के महंत श्री रामप्रवेशदास जी महाराज से भेंट की। महाराज ने आश्रम में 5 से 9 जून तक होने वाले संगीतमय सत्संग एवं सामाजिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सत्संग में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी, बिजली, उपचार आदि की समुचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यकानुसार सभी व्यवस्थाएँ समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।