चंडीगढ़ पहुंच रहे है भूपेश बघेल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : राज्यसभा चुनाव की वोटिंग में अब बस कुछ ही समय बचा है। हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायक अभी रायपुर में रुके हुए हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं वहीं आज वह चंडीगढ़ पहुंच रहे है। गौर रहे कि कांग्रेस ने हरियाणा से अजय माकन को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने कृष्णलाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर ताल ठोका है। कार्तिकेय को जननायक जनता पार्टी और निर्दलियों को समर्थन हासिल है। हरियाणा विधानसभा में 90 सीट है। ऐसे में राज्यसभा में जीत के लिए 31 वोटों की जरूरत होगी ही। कांग्रेस के पास वहां 31 विधायक हैं। लेकिन कार्तिकेय शर्मा की दावेदारी ने पेंच फंसा दिया
(जी.एन.एस)