Trending
जमीन धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस नेता आसिफ मेमन को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमीन की रजिस्ट्री रद्द की
जमीन धोखाधड़ी मामले में दो साल से फरार चल रहे कांग्रेस नेता आसिफ मेमन को रायपुर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमीन की रजिस्ट्री को शून्य और अवैध घोषित कर दिया है.

रायपुर: जमीन धोखाधड़ी मामले में दो साल से फरार चल रहे कांग्रेस नेता आसिफ मेमन को रायपुर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी जमीन की रजिस्ट्री को शून्य और अवैध घोषित कर दिया है. आसिफ मेमन ने महिला से 3 करोड़ 10 लाख रुपये में जमीन खरीदी थी |
इसके बदले में मेमन ने महिला को सात चेक दिए थे
लेकिन सभी सात चेक बाउंस हो गए। काफी सोच-विचार के बाद भी आरोपी आसिफ मेमन ने पैसे नहीं दिए। इसके बाद महिला ने सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज कराया था। कोर्ट में सुनवाई के बाद उनकी जमीन की रजिस्ट्री को शून्य और अवैध घोषित कर दिया गया.आपको बता दें कि 5 दिसंबर को सुनवाई में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कांग्रेस नेता आसिफ मेमन के घर पर नोटिस चस्पा कर उन्हें अगली सुनवाई में पेश होने को कहा था |