सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता : पांच किलो आइईडी बम बरामद
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बीजापुर : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सीआरपीएफ बल और जिला बल को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने गश्त के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए पांच किलो आइईडी बम को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह आइईडी इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल के पास मिला है। जवानों ने इस आइईडी को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया है। बीजापुर के एएसपी पंकज शुक्ला ने इस घटना की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ बल और जिला बल की टीम गश्त पर निकली थी। इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल के पास थाना नलसेनार के फुंडरी गांव में जवानों को सुरक्षा बलों को टारगेट करने के लिए नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए पांच किलो आइईडी को बरामद किया, जिसे बाद में डिफ्यूज कर दिया गया।
(जी.एन.एस)