बिहार सरकार ने किया पुलिस अधीक्षक समेत भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों का तबादला

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार में भोजपुर के पुलिस अधीक्षक समेत भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, वर्ष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार सिंह को भोजपुर का नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया है। संजय सिंह को समादेष्टा, अश्वरोही विशेष सशस्त्र पुलिस, आरा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वह अपराध अनुसंधान विभाग में एसपी मद्यनिषेध के पद पर थे। वहीं, भोजपुर के एसपी और वर्ष 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी का तबादला एसपी मद्यनिषेध के पद पर किया गया है। वहीं, पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहीं वर्ष 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी धुरत सायली सावलाराम को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5, पटना का कमांडेंट बनाया गया है।
(जी.एन.एस)