बिहार विधान परिषद चुनाव : जदयू ने कर दिया दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए नामांकन का दौर भी जारी है। इसी बीच जदयू ने अपने दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जदयू ने अफाक अहमद और रविन्द्र कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। अफाक अहमद खां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और रविन्द्र कुमार सचिव के पद पर थे। दोनों उम्मीदवारों के नाम की औपचारिक घोषणा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने की।
उम्मीदवार बनाए जाने के बाद जदयू के दोनों उम्मीदवार काफी खुश नजर आ रहे थे। जेडीयू एमएलसी उम्मीदवार अफाक अहमद ने कहा कि पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है और इस जिम्मेदारी के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत कई नेताओं का आभार व्यक्त किया।
वहीं टिकट मिलने के बाद जदयू उम्मीदवार रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जदयू इकलौती ऐसी पार्टी है जिस में देर हो सकता है लेकिन अंधेर नहीं हो सकता। एक समय में नीतीश कुमार के साथ हम लोग मजबूती से काम किए है और आज भी कर रहे हैं। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको आगे निभाएंगे। उन्होंने पार्टी के नेताओं का आभार व्यक्त किया। एमएलसी चुनाव को लेकर आरजेडी के सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया है। बीजेपी कोटे से दो और जदयू कोटे से दो उम्मीदवारों को नामांकन करना था, जिसमें जदयू ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दिया है। अब देखना होगा कि भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम के पत्ते कब खोलती है।
(जी.एन.एस)