Bikaner Road Accident: भारतमाला एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत, मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा
हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी
राजस्थान, Bikaner Road Accident: इस वक्त राजस्थान के बीकानेर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां भारतमाला एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बीकानेर के नोखा थाना इलाके के रासीसर गांव के पास हुआ. बताया गया कि एक ट्रक ने स्कॉर्पियो में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई.
5 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर मारने वाला ट्रक अजमेर का था। जिसमें पशुओं का चारा भरा हुआ था। भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर गांव के पास यह ट्रक अपने आगे चल रही स्कॉर्पियो से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई.
सभी मृतक गुजरात के रहने वाले हैं
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. ट्रक घटना स्थल के पास हाईवे पर खड़ा है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक गुजरात के रहने वाले हैं. मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.