Trending
राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर बीजेपी का हमला, मुलाकात पर पूछे 10 सवाल
कांग्रेस सरकार की ओर से किए जा रहे दावों और जमीनी हकीकत पर सवाल खड़े हो गए हैं. बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि युवाओं को हर साल बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कब पूरा होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी राहुल से 10 सवाल पूछे.
रायपुर: सीजीइलेक्शन 2023 बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात पर दस सवाल पूछे हैं. साव ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा किए गए वादों और कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे दावों और जमीनी हकीकत पर सवाल उठाए हैं |
भाजपा ने राहुल से पूछे ये प्रश्न
- कहां गए बेरोजगार युवाओं के भत्ते के 14,750 करोड़ रुपये?
- क्यों नहीं मिला प्रदेश के युवाओं को रोजगार?
- क्यों नहीं बन पाए 200 फुड प्रोसेसिंग यूनिट?
- निवेश को आकर्षित क्यों नहीं कर पाई प्रदेश सरकार?
- पीएससी घोटाला करके युवाओं के साथ छल क्यों?
- 18 हजार युवा समेत 28 हजार लोगों की आत्महत्या के बारे में मुख्यमंत्री से जबाव लेंगे?
- प्रदेश के युवा नशे और अवसाद की गिरफ्त में क्यों आए?
- बेरोजगारी चरम पर, झूठे दावों पर गौर फरमाएंगे राहुल?
- आरक्षण पर प्रदेश को क्यों भरमा रही है प्रदेश सरकार?
- राजीव मितान क्लब का असली मकसद क्या है?
बीजेपी ने दिलाई 2018 के घोषणापत्र की याद
बीजेपी ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजनांदगांव में राहुल की मौजूदगी में घोषणापत्र समिति के तत्कालीन अध्यक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा था कि युवाओं को हर साल बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, जिसे वजीफा कहा जाएगा |