ED की कार्रवाई पर बोली बीजेपी- महादेव ऐप से आतंकी फंडिंग की आशंका, एनआईए से कराएं जांच
महादेव ऐप पर ईडी की कार्रवाई के बाद बीजेपी ने इस मामले में आतंकी फंडिंग की आशंका जताते हुए एनआईए से जांच की मांग की है.
रायपुर: महादेव ऐप पर ईडी की कार्रवाई के बाद बीजेपी ने इस मामले में आतंकी फंडिंग की आशंका जताते हुए एनआईए से जांच की मांग की है. बीजेपी के प्रदेश महासचिव ओपी चौधरी ने कहा कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए आतंकी फंडिंग की आशंका है, इसलिए मुख्यमंत्री को खुद आगे आकर इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच करानी चाहिए. चौधरी ने कहा कि ऐसी संभावना है कि दुबई से संचालित महादेव ऐप को कुख्यात माफिया गिरोह डी-कंपनी का संरक्षण प्राप्त है |
कांग्रेस सरकार युवाओं को जुए और सट्टेबाजी की बुराई में धकेल कर हजारों करोड़ रुपये इकट्ठा कर रही है
चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार युवाओं को जुए और सट्टेबाजी की बुराई में धकेल कर हजारों करोड़ रुपये इकट्ठा कर रही है। इस मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए एएसआई चंद्रभूषण वर्मा ने अपने बयानों में स्पष्ट किया है कि वह महादेव ऐप के संचालकों से वसूले गए प्रोटेक्शन मनी के करोड़ों रुपये मुख्यमंत्री कार्यालय के शक्तिशाली अधिकारियों और महत्वपूर्ण राजनेताओं को देते रहे हैं। ईडी के अभियोजन पत्र में यह भी लिखा था कि एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों को 70 लाख रुपये दिए गए थे. रुपये महीने एप संचालकों की तरफ से रिश्वत के रूप में दिए जा रहे थे। मुख्यमंत्री बघेल ने इस लूट पर समय रहते एक्शन क्यों नहीं लिया?
बता दें कि ईडी ने छत्तीसगढ़ में लगातार तीन बार छापेमारी की है. इस दौरान ईडी ने सीएम के राजनीतिक सलाहकार समेत दो ओडीएसडी पर छापेमारी की है. इसे लेकर राज्य में सियासत तेज हो गई है |