छह नेताओं की हत्या पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, गृह सचिव और डीजीपी को हटाने की मांग
छत्तीसगढ़ में छह बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने इस मामले में गृह सचिव और डीजीपी को हटाने की मांग की है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में छह बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने इस मामले में गृह सचिव और डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) को हटाने की मांग की है. पार्टी ने इस संबंध में राजधानी स्थित चुनाव कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा है |
ज्ञापन में भाजपा ने कहा है कि जनवरी से अब तक छह भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है
16 जनवरी को बस्तर में भाजपा जिला मंत्री बुधराम कार्तिक, 5 फरवरी को बीजापुर मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्कम, 10 फरवरी को नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष सागर साहू, 11 फरवरी को भाजपा नेता रामधर आलमी और 14 अक्टूबर को चन्द्रशेखर गिरी की हत्या कर दी गई। कुरुद में हत्या कर दी गई| .
बीजेपी ने कहा कि इन हालातों को देखते हुए
पार्टी ने अगस्त महीने में ही चुनाव आयोग को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों के हालात की जानकारी दे दी थी. पार्टी के राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, रायपुर सांसद सुनील सोनी, चुनाव आयोग संपर्क समिति के डॉ. विजय शंकर मिश्र और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने शिकायत के संबंध में आयोग को सौंपे ज्ञापन में कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में . केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए |
भय का माहौल बनाकर डराने की कोशिश
भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस मतदाताओं को आतंकित करने के उद्देश्य से राजनीतिक टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दे रही है. हाल ही में 20 अक्टूबर को नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला-मानपुर में बीजेपी नेता बिरजू तारम की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी |
चुनाव की घोषणा से पहले ही राज्य में दहशत का माहौल
पैदा करने के उद्देश्य से ऐसी कई आपराधिक घटनाओं को रोका गया है. कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक दलों के 35 से अधिक नेताओं की हत्या की बात स्वीकार की है, लेकिन बार-बार आग्रह के बावजूद पुलिस प्रशासन ने इन राजनीतिक टारगेट किलिंग की घटनाओं को सामान्य घटना बताकर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की |