भाजपा कार्यकारी समिति ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की निंदा की
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई की कार्यकारी समिति ने रविवार को एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र शासित क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की निंदा की। भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यकारी समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे जिन्होंने वर्तमान राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की तथा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उपायों पर मंथन किया।
(जी.एन.एस)