भाजपा ने जताया पुराने चेहरों पर विश्वास
अंततः भारतीय जनता पार्टी ने बुंदेलखंड में बनी असमंजस की स्थिति को साफ करते हुए अंतिम सूची जारी कर अपने जीते हुए पुराने चेहरों पर एक बार फिर विश्वास जताया है।
टीकमगढ़: अंततः भारतीय जनता पार्टी ने बुंदेलखंड में बनी असमंजस की स्थिति को साफ करते हुए अंतिम सूची जारी कर अपने जीते हुए पुराने चेहरों पर एक बार फिर विश्वास जताया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी जिसके चलते भाजपा ने सटीक मंथन कर अपने उन्ही पुराने चेहरों को उम्मीदवार घोषित किया है।
जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में क्षेत्र में काम कर अपनी पकड़ बनाई है।
भाजपा ने अपनी अंतिम सूची में टीकमगढ़ से राकेश गिरी गोस्वामी, जतारा से हरि शंकर खटीक, निवाड़ी से अनिल जैन और पृथ्वीपुर से शिशुपाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि खरगापुर विधानसभा से राहुल सिंह लोधी को पूर्व में ही घोषित कर दिया गया था। चारों विधानसभा में टिकट की घोषणा होने के साथ ही उनके कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल दिखाई देने लगा है और अब लोगों को भरोसा है कि वह पुराने किए गए काम के दम पर पुराने चेहरों को एक बार फिर विधानसभा पहुंचाएंगे हालांकि अभी केवल टिकटों का वितरण हुआ है।
चुनावी चाल किस प्रत्याशी की कैसी होगीयह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा लेकिन भाजपा ने सोशल इंजीनियरिंग करके 2003 के अपने पुराने अनुभव को इस बार फिर दोहराया है यह केवल भाजपा ने ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी अपने उन्हें हारे हुए प्रत्याशियों पर फिर से दाव लगाया है अब जैसे-जैसे चुनाव की सरगर्मियां बढ़ेगी वैसे-वैसे चुनाव का रंग खिलने लगेगा फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा होने के साथ ही कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई देने लगा है।